समर्पण इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेस, लखनऊ के निर्मल आडीटोरियम में उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट, एम्बेड एवं गोदरेज की भागीदारी से दिनांक 16-05-2024 को “नेशनल डेंगू-दिवस“ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 विकास सिंघल, संयुक्त निदेशक, मलेरिया एवं डेंगू उपस्थित रहे। श्री सुदेश, स्टेट एण्टोमोलाॅजिस्ट, डॉ शिवानी, पैथालाॅजिस्ट, रंजना द्विवेदी, सी0एफ0ए0 आर0 की उपस्थिति रही।
समर्पण ग्रुप के संस्थापक डाॅ0 आर0एस0 दुबे एवं प्रधानाचार्या डाॅ0 दीप्ति शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि डॉ विकास सिंघल के साथ-साथ समस्त अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ विकास सिंघल द्वारा डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में मच्छरों के काटने से होने वाले डेंगू के रोग के बारे में समझाते हुए उससे बचने के उपायों पर विस्तार से बताया गया।
श्री सुदेश द्वारा समुदाय में डेंगू के बचाव पर जोर देते हुए वहाँ के लोगों को जागरूक करने को सन्देश दिया तथा सभी को इस बात पर जोर देते हुए बताया कि आप लोग अपने आस-पास पानी को एकत्रित न होने दें।
डाॅ0 शिवानी ने डेंगू के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि डेंगू का निदान कब और कैसे किया जाय तथा साथ ही बताया किया हमारे प्रदेश में 74 प्रयोगशालाओं में डेंगू की निःशुल्क जांच होती है।
डाॅ0 दीप्ति शुक्ला द्वारा डेंगू जैसी घातक बीमारी में नर्स की भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया गया।
अंततोगत्वा श्रीमती रंजना, सी0एफ0ए0आर0 द्वारा सभी अतिथियों, संस्थान के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यावाद ज्ञापित किया गया।
コメント