आज समर्पण कालेज के कैम्पस में राष्ट्र सेविका समित , लखनऊ . के सहयोग से भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर अखंड भारत दिवस मनाया गया |
मंच के माध्यम से राष्ट्र सेविका संघ की प्रमुख सेविका कुमारी शशि दीदी ने विद्यार्थियों को एकजुट रहने के लिए आग्रह किया एवं हमारा भारत देश अखंड भारत कैसे बना रहे उसपर अपने विचार व्यक्त किए |
तथा “ तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहें ना रहें “
गीत के साथ विद्यार्थियों ने अखंड भारत बनाने की शपथ ली| सभा में समर्पण समूह के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे|
जय हिन्द .
Comments